रामपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली में पिकअप घुसी, चार लोग गंभीर रूप से घायल

रामपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली में पिकअप घुसी, चार लोग गंभीर रूप से घायल

रामपुर, अमृत विचार: नैनीताल हाईवे पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से पिकअप घुसने के कारण चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चिड़ियाखेड़ा गांव निवासी मलकीत सिंह पिकअप चालक है। वह अपने हेल्पर रिजवान अली के साथ पिकअप में मंडी से सब्जियां भरकर उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर ले जा रहा था। इसी बीच रास्ते में नैनीताल हाईवे स्थित बाईपास के निकट अचानक उसे नींद की झपकी आ गई। नींद के चलते पिकअप आगे चल रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा टकराई।

हादसे में पिकअप चालक, हेल्पर और आगे बैठे दो अन्य लोगों सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन चालकों के बीच आपसी समझौता हो गया था, जिसकी वजह से किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: नदी में नहाने गया युवक डूबा, गोताखोरों ने अगले दिन बरामद किया शव