जालौन में खड़े ट्रक में लगी भीषण आग: इलाके में मचा हड़कंप, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
जालौन, अमृत विचार। जालौन में हाईवे पर खड़े ट्रक में शनिवार सुबह आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इलाकाई लोगों ने आनन-फानन में पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। पूरा मामला एट कोतवाली क्षेत्र के एनएच-27 पर ग्राम गिरथान का है। दो दिन पूर्व दुर्घटना का शिकार हुए ट्रक को क्रेन की सहायता से खाई से निकाल सड़क किनारे खड़ा किया था।
ये भी पढ़ें- कानपुर सेंट्रल, अनवरगंज, गोविंदपुरी, पनकी में टिकट वितरक होंगे नियुक्त, यहां जानें... कैसे डाउनलोड करें आवेदन फार्म
