कानपुर में बिना OTP क्रेडिट कार्ड से निकाले 70 हजार: खाता चेक करने पर पीड़ित के उड़े होश, दर्ज कराई FIR
कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठग ने बिना ओटीपी के क्रेडिट कार्ड से 70 हजार रुपये निकाल लिए। जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल और अनवरगंज पुलिस को सूचना दी। वहीं नवाबगंज में परिचित बनकर युवक के खाते से 25 हजार रुपये निकल लिए। संबंधित थानों की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
अनवरगंज के कुलीबाजार निवासी तौकीर आलम की तहरीर के अनुसार उनके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 30 अप्रैल को उनके क्रेडिट कार्ड से 20 हजार व 50 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया, जबकि कार्ड उनके पास मौजूद है। इसके बावजूद बिना ओटीपी और बैंक की पुष्टि के बगैर रुपये निकले हैं। मामले की शिकायत उन्होंने संबंधित बैंक के साथ साइबर सेल और पुलिस से की।
वहीं, नवाबगंज के आजादनगर निवासी दिलीप कुमार के अनुसार 23 अप्रैल को किसी साइबर ठग ने उनके परिचित मित्र राकेश महाजन की आवाज में कॉल किया। मित्र समझकर बातचीत होने लगी तो उसने बताया कि लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उसने रुपयों की मांग की। यह भी कहा कि वह उनके खाते में किसी अन्य से रुपये ट्रांसफर करवा रहे हैं। फिर वह उन रुपयों को मेरे नंबर पर भेज दें।
कुछ देर बाद मोबाइल पर रुपये आने का मैसेज आया। इस पर उन्होंने उस नंबर पर 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने अपना खाता चेक किया तो उसमें कोई भी पैसा नहीं आया था। इस पर ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल व नवाबगंज पुलिस से की।
