कानपुर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान का मामला पहुंचेगा केंद्र, नीति आयोग के सदस्य ने उद्यमियों को दिया आश्वासन
कानपुर, अमृत विचार। शहर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने की योजना एक कदम आगे बढ़ी है। नीति आयोग के सदस्य ने शहर के उद्यमियों की इस मांग को केंद्र सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है।
नीति आयोग के सदस्य अरविंद विदमानी गुजरात की तर्ज पर शहर में औद्योगिक स्वरूप स्थापित करने की योजना का खाका खींचने शहर आए थे। मंगलवार से गुरुवार तक शहर में रहे नीति आयोग के सदस्य से उद्यमियों ने कहा कि शहर से उड़ान सेवा बेहतर न होने से उन लोगों के कारोबार पर असर पड़ता है। विदेशी खरीदार उड़ान सेवा बेहतर न होने की वजह से शहर आने से बचते हैं। उनके सैंपल भी यूरोप के कई देशों में जल्द नहीं पहुंच पाते हैं।
उद्यमियों की इस समस्या को नीति आयोग के सदस्य ने केंद्र सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल ने कहा कि शहर के औद्योगिक विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा की सुविधा बहुत जरूरी है। नीति आयोग के सदस्य के समक्ष इस सुविधा को शुरू करने के लिए पुरजोर तरीके से इस मांग को रखा गया। इसके अलावा डोमेस्टिक फ्लाइट का समय भी दोपहर के बजाय सुबह व शाम को होना चाहिए जिससे उद्यमियों का समय बच सके।
