बलरामपुर: धोखाधड़ी कर लोन की रकम हड़पने वाला बैंक मैनेजर और उसका साथी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ग्रामीण क्षेत्र के सीधे-साधे लोगों को बनाते थे शिकार

बलरामपुर अमृत विचार। पुलिस ने मुख्यमंत्री उद्दम ऋण योजना के तहत स्वीकृत ऋण का धोखाधड़ी कर गबन करने के मामले में इंडियन बैंक के मैनेजर अयोध्या प्रसाद और उसके सहयोगी बृजेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने सुनील कुमार वर्मा को 9 लाख रुपये का लोन स्वीकृत कराकर मात्र 99 हजार रुपये दिए और शेष लगभग 7 लाख रुपये गबन कर लिए।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बैंक मैनेजर और उसके सहयोगी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन स्वीकृत कराकर सरकारी धन का गबन करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में अयोध्या प्रसाद पुत्र शिवपूजन जौहरी निवासी मिठाई वाटिका न्यू लिट्रिल चैम्प स्कूल पटेल नगर मनिकापुर गोण्डा और बृजेश कुमार सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद सिंह निवासी अधीनपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना रेहरा बाजार पर धोखाधड़ी का केस पंजीकृत किया गया था। अन्य आरोपियों में असिस्टेंट मैनेजर अतिन सक्सेना और रिंकू शर्मा उर्फ कौशल कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे जानबूझकर ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में पोस्टिंग कराते थे और कम पढ़े-लिखे लोगों को विश्वास में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी कर सरकारी धन का गबन करते थे। पुलिस ने बताया कि शेष वांछित अभियुक्त सुरेश वर्मा और मुंशीलाल वर्मा की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 

संबंधित समाचार