Bareilly: स्टेटस सिंबल बना VIP नंबर...आपको भी चाहिए तो खर्च करनी होगी मोटी रकम
पिछले साल नीलाम हुए 69 नंबर, जिले में 0001 से 0009 के बीच के नंबरों की ज्यादा मांग
महिपाल गंगवार, बरेली। लग्जरी वाहनों पर पसंद के नंबर के लिए लोग पैसे खर्च करने की परवाह नहीं करते हैं। फैंसी और वीआईपी नंबर के लिए वे लाख रुपये से अधिक खर्च कर रहे हैं। पिछले साल 69 फैंसी नंबर की ऑनलाइन नीलामी के बाद लोगों ने 22 लाख रुपये से अधिक खर्च कर डाले। एक व्यक्ति ने 1.05 लाख तो 10 लोगों ने लखटकिया नंबर लिया। 11 लोगों ने 50-50 हजार रुपये खर्च किए। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने शुभ अंकों के आधार पर वाहनों का नंबर बुक कराते हैं।
परिवहन विभाग के अफसर के अनुसार खासकर महंगी कार और बाइकों पर फैंसी नंबर समाज में रुतबा बढ़ाने का माध्यम हो चुका है। आकर्षक नंबरों के लिए वाहन मालिक मोटी रकम चुकाने में पीछे नहीं हैं। इन नंबरों का क्रेज उन लोगों में ज्यादा देखा जा रहा है, जो अपने वाहन को दूसरों से अलग और खास दिखाना चाहते हैं। पसंद के नंबर लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इसके लिए लोग विभाग की वेबसाइट पर जाकर पसंद के नंबर के लिए बोली लगाते हैं। जो व्यक्ति सबसे ज्यादा बोली लगाता है, उसे नंबर मिल जाता है। 0001 से लेकर 0009 और 1111 से 9999 जैसे आकर्षक नंबरों की सबसे ज्यादा मांग है।
इन नंबरों की कीमत एक लाख
वीआईपी प्रथम शृंखला में 0001, 0002, 0003, 0004, 0005, 0006, 0007, 0008, 786, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888, 9999 नंबर कार के लिए एक लाख और बाइक के लिए 20 हजार में मिलता है।
इन नंबरों की कीमत 50 हजार
0099, 0100, 0011, 0111, 0200, 0222, 0300, 0333, 0400, 0044, 0500, 0555, 0600, 0700, 0777, 0800, 0888, 0900,1000, 1100, 2000, 3000, 3300, 4400, 5000, 5500, 6000, 7700, 8000, 8800, 9000, 9900 नंबर लेने के लिए कार के लिए 50 हजार रुपये और बाइक के लिए 10 हजार रुपये देने पड़ते हैं।
शौकीनों को बाइकों पर भी चाहिए वीआईपी नंबर
लग्जरी कारों की तरह महंगी बाइकों भी का क्रेज भी बढ़ है। खासकर युवा वर्ग को इन बाइकों पर भी मनमाफिक चाहिए। रॉयल जावा, रॉयल इनफील्ड, यामाहा और होंडा कंपनी की 350 एचपी स्तर की बाइकों के लिए वीआईपी नंबर की लाइन लग रही है। रायल इनफील्ड के चाहने वाहनों को 0077 नंबर भा रहा है। 0005 और 1111 नंबर के लिए 50 हजार रुपये तक की बोली जा रही है। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर नंबर बुक करने के साथ लोग परिवहन विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर रहे हैं।
एआरटीओ प्रशासन मनोज कुमार ने बताया कि फैंसी और वीआईपी नंबर जारी करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है। बीडब्ल्यू, रेंजरोवर समेत कई कारों की सीरीज के नंबरों पर बीते वित्तीय वर्ष में 22 लाख रुपये से अधिक का राजस्व मिला है। 0001 से लेकर 0009 जैसे नंबरों की ज्यादा मांग है। बाइकर्स भी मनमाफिक नंबर चाहते हैं। महंगी बाइकों के लिए नंबरों की बोली 50 हजार रुपये तक पहुंच रही है। लोग इसके लिए कार्यालय में भी संपर्क कर रहे हैं।
