बदायूं: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत...चार घायल
बदायूं, अमृत विचार। अलग-अलग सड़क हादसों में संभल और रामपुर निवासी दो युवक समेत तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए।
पहला हादसा दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर थाना जरीफनगर क्षेत्र में हुआ। जिला संभल के थाना बहजोई क्षेत्र के गांव कानू धामपुर के हरिओम (20) पुत्र चिम्मन अपनी रिश्तेदारी में भात पहनाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस लौट रहे थे। साथ में अन्य परिजन भी थे। जरीफनगर क्षेत्र में कस्बा नाधा स्थित पेट्रोल पंप के पास उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली से दूसरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। हादसे में हरिओम, उनके साथी सहसवान के गांव जमालपुर पिहरी निवासी महेंद्र, इंद्रजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने हरिओम को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों को भर्ती कराया है।
दूसरा हादसा थाना इस्लामनगर क्षेत्र में गांव कुंदावली स्थित ईंट भट्ठे के पास हुआ। बीटेक के छात्र की मौत हो गई। गांव फिरोजपुर गुमराह निवासी शेखर (27) की 21 मई को शादी थी। घर में तैयारियां चल रही थीं। वह अपनी मां राजकुमारी, भाई विशाल के साथ बाइक से चंदौसी से शादी की रस्म के तहत भात मांगकर वापस लौट रहे थे। ईंट भट्ठे के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शेखर की मौके पर मौत हो गई। राजकुमारी व विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चंदौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीसरा हादसा कोतवाली बिसौली क्षेत्र में हुआ। जिला रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र के गांव ढोलसर निवासी सुशील कुमार (34) शुक्रवार देर शाम अपनी पत्नी अरुणा और बच्चों को लेने के लिए कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव किढ़ौली बाइक से जा रहे थे। रास्ते में बिसौली-आसफपुर मार्ग पर गांव गुलड़िया के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सुशील कुमार की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
