फिर एक्टिव हुआ योगी सरकार का बुलडोजर, ऐशबाग में पुलिस बल मिलते ही चलेगा ध्वस्तीकरण अभियान, HC से नहीं मिली राहत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: ऐशबाग में अवैध कब्जों के खिलाफ नगर निगम मंगलवार के बाद पुलिस बल मिलते ही ध्वस्तीकरण अभियान चलाएगा। रामलीला मैदान के पास स्थित रस्तोगी इंटर कॉलेज और मूक बधिर कॉलेज के पास फुटपाथ और सड़क पर कब्जा करके लोगों ने पक्के निर्माण कर लिए हैं। पिछले महीने नगर निगम जोन 2 कार्यालय की टीम ने करीब 35 झुग्गियां और पक्के निर्माण बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिए थे। कई अवैध कब्जेदारों ने स्वयं निर्माण हटा लेने और सामान निकालने के लिए नगर निगम से समय मांगा था।

निर्माण ध्वस्त होने के बाद भी कई कब्जेदार फुटपाथ पर कब्जा जमाए बैठे हैं। करीब 25 निर्माण और तोड़े जाने हैं, लेकिन ये अवैध कब्जेदार जगह खाली नहीं करना चाहते हैं। नगर निगम की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के खिलाफ कुछ कब्जेदार हाईकोर्ट गए थे, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। अब नगर निगम बुधवार को कार्यालय खुलने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए पुलिस बल की मांग करेगा। जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी का कहना है कि जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई फिर शुरू की जाएगी। इसके लिए पर्याप्ल पुलिस बल विशेषकर 50 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों की मांग की जाएगी। क्योंकि पिछले हफ्ते चलाये गए अभियान के दौरान नगर निगम की टीम को महिलाओं और अवैध कब्जेदारों ने घेर लिया था। इसके कारण टीम एक निर्माण ही ध्वस्त करके वापस लौट गयी थी।

यह भी पढ़ेः BrahMos Missile: CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का होगा शुभारंभ, रक्षा मंत्री Virtually रहेंगे मौजूद

संबंधित समाचार