रामपुर: आत्महत्या के लिए उकसाने पर विवाहिता ने दी फंदे पर लटकर जान, चार पर FIR
रामपुर, अमृत विचार: ससुरालियों द्वारा विवाहिता को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
गायत्री नगर नियर एयरफोर्स गेट नैनीताल रोड इज्जतनगर बरेली निवासी बलदेव सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें उसने आरोप लगाते हुए कहा कि दामाद हरमीत सिंह एवं अन्य ससुराल वाले पुत्री मनप्रीत कौर को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
जिससे तंग आकर पुत्री 18 अप्रैल की रात महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि हरमीत सिंह, बलजिंदर कौर उर्फ रानी, हरजिंदर सिंह निवासी मोहल्ला आनंदनगर एवं एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- रामपुर: दो बाइकों की भिड़ंत, एक युवक गंभीर रूप से घायल
