रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी पाकिस्तानियों से मांगी माफी, भड़के यूजर्स, बोले - ‘पाकिस्तान ही चले जाओ’
मुंबईः फेमस पॉडकास्टर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। वो भी अपनी विवादित बातों की वजह से। दरअसल भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की। जिसको लेकर यूजर्स अब उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं और खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। उनकी लेटेस्ट पोस्ट में रणवीर पाकिस्तानियों से माफी मांगते नजर आए थे।
पाकिस्तानियों से मांगी माफी
दरअसल बीते दिन यानि 10 मई को रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई पोस्ट शेयर किए। इसमें से एक पोस्ट में वो पाकिस्तान के लोगों से माफी मांगते दिखे। उन्होंने लिखा था कि, "प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों... मुझे इसके लिए कई भारतीयों से नफरत मिलेगी, लेकिन यह कहना जरूरी है। कई भारतीयों की तरह मेरे दिल में भी आपके लिए कोई नफरत नहीं है। हम में से कई लोग शांति चाहते ही हैं।
रणवीर ने मांगी पाकिस्तानियों से माफी, तो बुरी तरह भड़के यूजर्स, बोले - ‘वहीं क्यों नहीं चले जाते’
क्या बोले रणवीर पाक सेना और ISI पर?
रणवीर ने आगे लिखा, "आपका देश सरकार नहीं चलाती। इसे आपकी सेना और गुप्तचर एजेंसी (आईएसआई) नियंत्रित करती हैं। इन दोनों ने आजादी के बाद से आपकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है। वे भारत में आतंकवादी हमलों के लिए भी लगातार जिम्मेदार रहे हैं। अगर आपको लगता है कि हम नफरत फैला रहे हैं, तो दिल से माफी।"
लोगों ने सुनाई यूट्यूबर को खरी-खोटी
विवाद बढ़ने पर रणवीर ने अपनी पोस्ट हटा दी, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। रणवीर की दूसरी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोग उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "तुम जेल में ही ठीक थे।" दूसरे ने कहा, "तुम पाकिस्तान में ही रहो।" तीसरे ने तंज कसते हुए लिखा, "पोस्ट क्यों डिलीट की, अब डर लग रहा है?" एक अन्य ने कहा, "इसे अनफॉलो करो।"
बता दें कि इससे पहले रणवीर, यूट्यूबर समय रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में विवादित टिप्पणी कर कई दिनों तक सुर्खियों में रहे थे।
यह भी पढ़ेः ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म की घोषणा को लेकर आलोचना के बाद निर्देशक ने मांगी माफी
