संभल: फाइनेंस पर ट्रैक्टर लेकर किया फर्जीवाड़ा, 4 गिरफ्तार
रजपुरा, अमृत विचार: रजपुरा थाना पुलिस ने फाइनेंस पर ट्रैक्टर खरीद कर धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बैंक कर्मचारी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की तो गिरोह का खुलासा हुआ।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि गुन्नौर क्षेत्र के गांव कैल निवासी राहुल शर्मा यस बैंक लिमिटेड की बरेली शाखा में सेल्स एग्जीक्यूटिव हैं। बैंक कर्मचारी ने रजपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि सत्यपाल निवासी सिंहदलनुपर ने ट्रैक्टर खरीदना चाहता था। उन्होंने शाखा में मेसी ट्रैक्टर के लिए लोन कराया था। सत्यपाल ने ट्रैक्टर लोन लेकर खरीद लिया।
बिना किस्त जमा किए साथियों रजनेश यादव, रामौतार उर्फ सुशांत कुमार व भगतजी उर्फ फागुनी के साथ मिल षड्यंत्र किया। जिसके तहत ट्रैक्टर को यस बैंक व एआरटीओ कार्यालय संभल को बिना सूचना दिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि सत्यपाल, रजनेश यादव, रामौतार उर्फ सुशांत कुमार, भगतजी उर्फ फागुनी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- संभल: 95 लाख का बीमा हथियाने के लिए लकवाग्रस्त सगे भाई को उतारा था मौत के घाट
