बदायूं: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की आई बाढ़...पुलिस ने किए दो गिरफ्तार
बदायूं, अमृत विचार। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले बढ़ गए हैं। देश विरोधी पोस्ट शेयर की जा रही हैं। हजरतपुर और उसहैत पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके गिरफ्तार किया है।
हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव चितरी निवासी शादाब पुत्र नूर मोहम्मद ने अपने इंस्टाग्राम पर देश विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं उसहैत क्षेत्र के कस्बा के वार्ड छह निवासी रईस अहमद पुत्र गुलाब नबी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो एडिट करके अभद्र बनाया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट आदि के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करके उसको पकड़ लिया है।
