रामपुर: टक्कर के बाद आग का गोला बना ट्रक...चालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

सैदनगर, अमृत विचार। स्वार रोड पर टक्कर के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई। हादसे में ट्रक के अंदर फंसे चालक की जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गई। चालक की मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
हादसा अजीमनगर थाना क्षेत्र के स्वार रोड स्थित खेमपुर चौराहे का है। थाना सैफनी के दिव्या नगला निवासी चालक मुकेश पुत्र राम प्रकाश उम्र 25 वर्ष रविवार शाम बजरी भरने के लिए उत्तराखंड गया था। चालक रात को ही ट्रक में बजरी भरकर वापिस बदायूं जाने लगा। खेमपुर चौराहे पर सामने से आ रहे दूसरे ट्रक ने बजरी से भरे ट्रक में साइड मार दी। हादसे के बाद चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। पेड़ से टकरा जाने के बाद सड़क किनारे वाहन पलट गया। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुला लिया। मौके पर मौजूद किसी को भी यह मालूम नहीं था कि चालक गाड़ी में फंसा हुआ है।
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया तो पुलिस गाड़ी की तलाशी लेने लगी। गाड़ी में अधजला शव देख मौके पर सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। गाड़ी के नंबरों के आधार पर पुलिस ने गाड़ी मालिक से संपर्क कर मृतक के घर का नंबर लिया। पुलिस ने चालक की मौत की खबर उसके घर दी, तो कोहराम मच गया। सुबह तड़के मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। थाना अध्यक्ष करम पाल सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस हादसा होने के कारणों की अपने स्तर से जांच कर रही है।
मुकेश की कुछ दिन बाद होनी थी शादी
मृतक मुकेश के परिजनों का कहना है कि वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी की बात चल रही थी। जल्द ही उसकी शादी हो जाती, लेकिन शव घर पहुंचने के बाद परिजनों चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलने के बाद गांव के लोगों का पूरा दिन उसके घर पर तांता लगा रहा।