सोनभद्र: सौतेली मां ने की 10 वर्षीय बालक की गला रेतकर हत्या, वजह जान पुलिस भी रह गई सन्न

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के जूगैल थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुए एक दस वर्षीय बालक की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस ने सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण अबोध बच्चे द्वारा वैवाहिक जीवन में खलल डालना है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि 10 मई को रात्रि में जूगैल निवासी हीरामणि के पुत्र कप्तान (10) का गला रेतकर हत्या कर दिया गया था। 

सुबह खेत में शव मिलने के बाद मृतक के पिता ने तहरीर देकर घटना के बारे में बताया था।सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई थी। इस मामले में जांच के बाद मृतक दस वर्षीय पुत्र के सौतेली मां सोनमती को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सौतेली मां सोनमती ने बताया कि वह सौतेले पुत्र से बहुत परेशान थी।

पिछले वर्ष जुलाई में ही उसकी शादी हुई थी, जब पति-पत्नी एक साथ सोते थे, तो मृतक बालक अक्सर कमरे में आ जाता था और वहीं लेट जाता था, जिससे वे लोग साथ में सो नहीं पाते थे। प्रतिदिन यही नाराजगी रहती थी, यही क्रोध संचित होते होते नासूर हो गया और उसे रास्ते से हटाने का निर्णय किया।

वह गांव में एक वैवाहिक समारोह से रात्रि में लौट रहे थे। रास्ते में सुनसान जगह देख कर सब्जी काटने वाले चाकू से उसने कप्तान के गले पर ताबड़तोड़ वारकर उसकी हत्या कर दी और अपने शरीर को साफ कर सो गए थे। पुलिस ने गिरफ्तार सोतेली मां सोनमती को आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें:-सपा प्रमुख की बेटी के नाम वाले फर्जी ‘एक्स’ अकाउंट पर PM मोदी और CM योगी की आपत्तिजनक तस्वीर, अखिलेश ने जताई नाराजगी, जानें क्या कहा...

संबंधित समाचार