Hathras News: कार और मोटरसाइकिल की टक्कर, दो महिलाओं की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हाथरस (उप्र)। हाथरस जिले में निर्माणाधीन मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बुधवार को बताया कि हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के अहवरनपुर गांव की रहने वाली मधु (20) और उसकी भाभी भारती (19) मंगलवार की शाम बाजार गई थीं और रात करीब आठ बजे वे अपने पड़ोसी विमल के साथ मोटरसाइकिल से गांव लौट रही थीं। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि रास्ते में नगला सिंघी गांव के पास मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मधु और भारती की मौके पर ही मौत हो गई। नारायण ने बताया कि मोटरसाइकिल चला रहा युवक विमल इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों महिलाओं के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया है। उसके चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ेः तिरंगा शौर्य यात्रा: आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, 1090 चौराहे के आसपास जाने से बचे, करें इन वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग

संबंधित समाचार