रामपुर: रंजिश के चलते मां बेटे को पीटकर किया घायल...तीन लोगों पर FIR
रामपुर, अमृत विचार। रंजिश के चलते आरोपियों ने मां बेटे को पीटकर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मिलक थाना क्षेत्र के गांव पुरैनिया खुर्द निवासी बलवीर का कहना है कि 13 मई को मेरा लड़का अमित की पंकज से कहासुनी हो गई थी। उसी बात को लेकर मेरा बेटा और पत्नी पंकज के घर पर शिकायत करने गए थे। आरोपियों ने उसी बात को लेकर दोनों को पीटकर घायल कर दिया। महिला के पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने राजू, आशा और रीना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
