प्रयागराज : अधेड़ के पास से 18 लाख का गांजा बरामद, प्रयागराज में करता था मादक पदार्थ की सप्लाई
बिहार से लाकर
प्रयागराज : फूलपुर पुलिस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त आज गिरफ्तार कर उसके पास से 18 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से डेढ़ कुंतल गांजा बरामद किया गया है। अभियुक्त से बरामद अवैध गांजे की बाजार में कीमत 18 लाख आंकी जा रही है। अभियुक्त ओमप्रकाश केसरवानी को फूलपुर के चौधरी गली बाबूगंज से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के मुताबिक ज्यादा धन कमाने के लालच में वह बिहार से सस्ते दाम में गांजा खरीद कर लाता था। बालगोविंद बिगहा थाना दहरी टाउन बिहार के सुनील कुमार चंद्रवंशी से गांजा खरीद कर लाता था। अभियुक्त गांजे के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर प्रयागराज में विभिन्न स्थानों पर बेचता था।संगठित गिरोह की धारा के तहत अभियुक्त के बैंक खाते को भी सीज कराया जा रहा है। अभियुक्त के खाते में भी 8-9 लाख रुपए पाए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त भांग की दुकान का सेल्समैन भी बताया जा रहा है। 61 वर्षीय अभियुक्त ओमप्रकाश केसरवानी के खिलाफ फूलपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में फूलपुर थाने में कुल तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की टीमें गांजे की सप्लाई करने वाले बिहार के सुनील कुमार चंद्रवंशी की भी तलाश में जुटी हैं। डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत और एडीसीपी गंगानगर जोन पुष्कर वर्मा ने मामले का खुलासा किया है।
डीसीपी के मुताबिक पुलिस नशे के नेटवर्क को खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें:-पंखे में उतरे करंट से युवक की मौत, बचाने के प्रयास में पत्नी को भी लगा झटका
