पंखे में उतरे करंट से युवक की मौत, बचाने के प्रयास में पत्नी को भी लगा झटका
बाराबंकी : बिजली का पंखा लगाते ही उसमें उतरे करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई जबकि उसे बचाने दौड़ी पत्नी को भी तेज झटका लगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार तहसील रामसनेहीघाट अंतर्गत थाना असन्दरा क्षेत्र के ग्राम सडवा निवासी करीब अखिलेश कुमार वर्मा 29 पुत्र जगदीश शरण मंगलवार की देर रात घर में बिजली का पंखा चलाने जा रहे थे, प्लग लगाते ही अखिलेश पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गए। यह देख पास में मौजूद उनकी पत्नी सीता उसे बचाने दौड़ी तो उसे भी करंट का तेज झटका लगा।
चीख पुकार सुनकर अन्य लोग भी मौके पर पहुँचे और गंभीर दशा में अखिलेश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के दो मासूम बच्चे 10 वर्षीय आयुषी व 4 वर्षीय आरुषि है।
घटना के बाद पत्नी बेसुध हो गई। इस संबंध में सीएचसी केंद्र अधीक्षक डॉ अमरेश वर्मा ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। वही कोतवाली रामसनेहीघाट प्रभारी अंकित त्रिपाठी ने बताया कि असंदरा थाना क्षेत्र में घटना हुई थी लेकिन सीएचसी की सूचना पर पुलिस को अस्पताल भेजा गया था, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
