बाराबंकी : शानदार अभिनय के जरिये हिंमांशु की बड़े पर्दे पर दमदार एंट्री : 26 शॉट मूवी 3 वेब सीरीज में कर चुके हैं काम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Himanshu Rajan's entry in Bollywood : अभिनेता हिमांशु राजन ने फिल्म रेड 2 में अपने शानदार अभिनय के जरिये बड़े पर्दे पर दमदार एंट्री दर्ज कराई। वे फिल्म में रितेश देशमुख के राइट हैंड की भूमिका में नजर आ रहे हैं। हिमांशु ने अपनी स्कूली शिक्षा जीआईसी बाराबंकी से पूरी की। उन्होंने मात्र ढाई साल पहले अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था। इस दौरान उन्होंने एफटीआईआई की एक कार्यशाला में एक्टिंग सीखी। साथ ही 26 लघु फिल्मों और 3 वेब सीरीज में काम किया। उनकी पहली सफलता तत्काल वेब सीरीज से मिली।

इसके बाद वेब सीरीज 'पति पत्नी और कांड' में मुख्य विलेन की भूमिका निभाई, जो जल्द ही रिलीज होगी। बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की सलाह पर उन्होंने अपने नाम के आगे पिता का नाम राजन जोड़ा। अभिनय क्षेत्र में आने से पहले उन्होंने डेढ़ साल तक प्रसिद्ध निर्देशक कीर्ति कुमार से एक्टिंग सीखी। फिर दूरदर्शन के सीरियल और फिल्म निर्देशक तरुण माथुर ने उन्हें अभिनय में पारंगत बनाया। रेड 2 की 40 दिनों की शूटिंग के दौरान उन्हें अजय देवगन, रितेश देशमुख और निर्देशक राजकुमार गुप्ता से सीखने का मौका मिला। अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और पत्नी को देते है जिन्होंने हर पल इनका हौंसला बढ़ाया। युवाओं को अभिनय क्षेत्र मे आने के लिए वो उनको अभिनय के गुर सीखने और जिम करके शरीर को फिट बनाये रखने  की सलाह दी और दोनो ही क्षेत्र उनकी मदद करने का वादा भी किया।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : अधेड़ के पास से 18 लाख का गांजा बरामद, प्रयागराज में करता था मादक पदार्थ की सप्लाई

संबंधित समाचार