आप किस तरह का बयान दे रहे हैं?... MP के मंत्री शाह पर भड़के CJI, बोले- संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे स्टेटमेंट की उम्मीद नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह इन दिनों कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहे है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ब्रीफ करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसको लेकर MP हाईकोर्ट ने उन पर एक्शन लिया। सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी को लेकर मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में की गई कथित विवादास्पद टिप्पणी के लिए प्राथमिकी दर्ज करने संबंधी हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम सपोर्ट का रुख किया। 

MP के मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुनवाई 

सुप्रीम कोर्ट के CJI बेंच के सामने मामले को लेकर सुनवाई की गई जिसमें CJI ने उनके द्वारा दिए गए बयान पर नाराजगी जताई और मामले पर हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है सजी ने कहा, कि 'ऐसी टिप्पणी करने की क्या जरूरत है. यह कोई समय है। उच्च पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे स्टेटमेंट की उम्मीद नहीं की जा सकती।  खासकर, जब देश ऐसे स्थिति से गुजर रहा हो। CJI ने आगे कहा कि ऐसे बयान बार बार सुनने में आ रहे हैं।

16 मई को सुनवाई करेगा न्यायालय

प्रधान न्यायाधीश BR गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ के समक्ष मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया गया। प्रधान न्यायाधीश ने शाह के वकील से कहा, ‘आप किस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। आप सरकार के एक जिम्मेदार मंत्री हैं।’ 

मंत्री ने मांगी माफी

मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने उच्चतम न्यायालय से प्राथमिकी पर रोक लगाने का अनुरोध किया।उनके वीडियो वायरल होने के बाद से राजनितिक हलचल भी तेज हो गई हैं साथ ही उनसे इस्तीफे की मांग भी की जा रही हैं इस पर उन्होंने एक वीडियो जारी कर माफ़ी भी मांगी हैं और कर्नल को अपनी बहन बताया हैं उन्होंने माफ़ी मांगते हुए कहा, 'हाल ही में मैंने जो बयान दिया अगर उसकी वजह से किसी भी समाज की भावना आहत हुई है, तो इसके लिए मैं दिल से न सिर्फ शर्मिंदा हूं बल्कि बेहद दुखी भी हूं और सभी से माफी चाहता हूं कर्नल को लेकर वो आगे कहते हैं कि 'हमारे देश की वो बहन, सोफिया कुरैशी, जिन्होंने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर जो काम किया है, उन्हें हमारी सगी बहन से भी ऊपर सम्मानित मानता हूं'। 

मंत्री ने क्या था दिया बयान  

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद मंत्री ने लोगों सम्बोधित किया कहा उन्होंने 'कर्नल सोफिया कुरैशी का जिक्र करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कर्नल कुरैशी को आतंकिवादियों की बहन बताया जिन्होंने पहलगाम में निर्दोषो की हत्या की थी इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री का मजाक बनाते हुए कहा कि 'उन्होंने आतंकवादियों की बहन को सेना में भेजा है'

 

ये भी पढ़े :  जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में खोले गए स्कूल-कॉलेज, छात्रों के खिले चेहरे

संबंधित समाचार