कासगंज : दोस्त की बहन से अंकुर के प्रेम संबंध, प्रेमिका के पिता और पुत्र ने साथियों संग उतारा था मौत के घाट
गांव दरका में युवक गया हुआ था प्रेमिका से मिलने, परिजनों ने देखने के बाद युवक को लगाया ठिकाने
कासगंज, अमृत विचार। नरदोली गांव में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। युवक की हत्या प्रेमिका के पिता और भाइयों ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज कर खुलासा किया है, जबकि दो अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। मृतक अंकुर ने अपने दोस्त की बहन से ही अवैध संबंध बना लिए थे। जानकारी पर परिजनों ने युवक को ठिकाने लगा दिया।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया 13 मई को नरदोली गांव के जंगल में एक युवक का शव पड़ा हुआ था। युवक के दो गोलियां लगी हुई थी, एक जांग में दूसरी गोली सीने लगी हुई थी। शव की शिनाख्त नरदौली के गांव निवासी अंकुर पुत्र रामसेवक के रूप में हुई थी। मृतक के भाई राजीव ने थाना पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। मृतक के भाई ने एफआईआर में यह जिक्र किया था कि अंकुर के संबंध पड़ोस के गांव दरका की रहने वाली युवती से प्रेम संबंध थे। उसके परिजन आए दिन जान से मारने की धमकी देते थे। बीते दिन मंगलवार को दरका गांव में पकड़ कर अंकुर हरिश्याम और उसके बेटे प्रदीप व मुनेंद्र निवासी विजयनगर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। उसके शव को बोरी में बंद कर बाइक पर रखकर नरदौली के जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर आलाकत्ल लाइसेंसी बंदूक, तमंचा सहित प्लास्टिक की बोरी और बाइक बरामद की है। एसपी काएसपी अंकिता शर्मा ने बताया युवती से मृतक अंकुर का लगभग डेढ़ वर्ष से प्रेम संबंध थे। युवती की बड़ी बहन अपने मायके आई हुई थी। उसके ही नंबर से युवती अपने प्रेमी से बात किया करती थी। मृतक युवक रंगशाला के कार्यक्रम में ग्राम दरका गया हुआ था। दोनों की फोन पर बात हुई। दोनों ने एक खेत में मिलने का प्रोग्राम बनाया, जब वह दोनों मिल रहे थे तभी मुनेंद्र पुत्र रामबरन निवासी ग्राम विजयनगर थाना क्षेत्र सिकंदरपुर वैश्य जोकि मृतक और आरोपी प्रदीप आपस में दोस्त थे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: कच्चा आढ़तिया तोला कमेटी गल्ला मंडी के चुनाव का बजा बिगुल
