कासगंज: कच्चा आढ़तिया तोला कमेटी गल्ला मंडी के चुनाव का बजा बिगुल

कासगंज: कच्चा आढ़तिया तोला कमेटी गल्ला मंडी के चुनाव का बजा बिगुल

कासगंज, अमृत विचार: कच्चा आढ़तिया तोला कमेटी गल्ला मंडी के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसमें अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 16 मई है, जबकि 17 मई तक नाम वापसी की जा सकेगी। मतदान और मतगणना 18 मई को होगी, जिसके बाद पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।

अध्यक्ष पद के लिए अब तक दो नामांकन दाखिल हुए हैं। एक नामांकन शालिनी सिंह ने और दूसरा मानपाल सिंह ने किया है। वहीं महामंत्री पद के लिए एसवी सिंह तथा जितेंद्र वार्ष्णेय ने नामांकन किया है। कोषाध्यक्ष पद के लिए गुरुनेंद्र और मयंक गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया है। 17 मई को नाम वापसी के बाद यह तय होगा कि कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहेंगे।

मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार मालू ने बताया कि मतदान अधिकारी की जिम्मेदारी आशीष मालू को दी गई है, जबकि मतगणना अधिकारी दिलीप माहेश्वरी होंगे। जांच अधिकारी के रूप में राजेश वार्ष्णेय एवं मनोज गुप्ता की नियुक्ति की गई है।

इसके अतिरिक्त चुनाव समिति में राकेश गुप्ता, केशव गुप्ता, विनय माहेश्वरी और अनूप कुमार गुप्ता को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। टयूमिलन (समन्वय) कमेटी में किशन चंद्र शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार राजपूत, देव प्रकाश माहेश्वरी और किशोरीलाल को रखा गया है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: संकर मक्का की देखभाल में बरतें सावधानी, शाम को करें हल्की सिंचाई