कासगंज : चालक परिचालकों की कमी से प्रतिदन 8 से 10 बसों का नहीं हो पाता संचालन
38 परिचालकों और 33 चालकों की हैं, रोडवेज की पर कमी

कासगंज, अमृत विचार। डिपो पर 103 बसों का बेड़ा है, लेकिन इनमें से सभी बसों का संचालन नहीं हो पाता है। क्योंकि डिपो पर 38 परिचालकों और 33 चालकों की कमी चल रही है। कमी के कारण प्रतिदिन लगभग 8 से 10 बसों का संचालन नहीं हो पाता है और इससे यात्रियों को परेशानियां होती हैं।
डिपो पर जरूरत के अनुसार परिचालक और चालक न होने से बसों के संचालन में दिक्कतें हो रही हैं। चालक और परिचालकों की कमी को पूरा करने के लिए डिमांड मुख्यालय भेजा गया है। जिससे चालक व परिचालकों की कमी को पूरा किया जा सके। इनकी कमी से प्रतिदिन लगभग 8 से 10 बसों का संचालन बाधित रहता है। जिससे गंतव्यत तक जाने के लिए यात्रियों को बसें समय से नहीं मिल पाती हैं और उन्हें बसों के लिए इंतजार करना होता है। हालांकि एक सप्ताह पूर्व हुई भर्ती में डिपो को 7 महिला परिचालक मिली हैं, जिनमें दो की नियुक्ति हो चुकी है और अन्य की शीघ्र नियुक्ति होगी। जिसके बाद बसों का संचालन बढ़ेगा।
आकड़ों की नजर में
- 103 बसो में 69 निगम की और 34 अनुबंधित बसें हैं
- डिपो पर मौजूद परिचालक - 174
- डिपो पर परिचालकों की कमी - 38 की
- डिपो पर मौजूद चालक – 116
- डिपो पर चालकों की कमी- 33की
चालक और परिचालकों की कमी से दिक्कतें होती हैं। डिमांड भेजी गई है। 7 महिला परिचालक डिपो को मिली हैं। 11 मृतक आश्रित कोटा से परिचालक शीघ्र मिलेंगे। चालक और परिचालकों के मिलने के बाद दिक्कतें नहीं रहेंगे। - ओम प्रकाश, एआरएम।
ये भी पढ़ें - कासगंज : दोस्त की बहन से अंकुर के प्रेम संबंध, प्रेमिका के पिता और पुत्र ने साथियों संग उतारा था मौत के घाट