नलकूप खराब होने से 5 हजार की आबादी परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: शहर के बच्चीनगर क्षेत्र में बीते दिनों से खराब पड़े नलकूप के कारण जल संकट पैदा हो गया है। करीब 5 हजार की आबादी वाले इस इलाके में लोगों को पेयजल के लिए गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप हो चुकी है। स्थानीय निवासी अनिल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में एकमात्र नलकूप अचानक खराब हो गया, जिसकी सूचना सिंचाई विभाग को दी गई, लेकिन अभी तक कोई भी स्थायी समाधान नहीं किया गया है।

रोज सुबह लोग पानी के लिए दूर-दराज के इलाकों में भटकते हैं या निजी टैंकरों से महंगे दामों पर पानी खरीदने को मजबूर हैं। वहीं क्षेत्र के लोगों ने सिंचाई विभाग से मांग की है कि नलकूप की मरम्मत का काम जब तक मरम्मत का कार्य पूरा नहीं होता, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंकरों से नियमित जलापूर्ति लगातार कराई जाए। इधर जल संस्थान के आरएस लोशाली का कहना है कि इन क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। जल्द की नलकूप ठीक कर पानी की आपूर्ति की जाएगी। 

संबंधित समाचार