Lucknow News : ब्रेकअप के बाद पूर्व प्रेमी ने रोका रास्ता, विरोध पर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Lucknow News : गोमतीनगर विस्तार इलाके में रहने वाली युवती को ब्रेकअप के बाद भी पूर्व प्रेमी परेशान कर रहा है। पीड़िता के विरोध करने पर आराेपी ने मारपीट की। शिकायत की बात कहने पर आरोपी पीड़िता का मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है।

थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती की करीब पांच साल पहले गोमतीनगर विस्तार इलाके में रहने वाले बादल यादव से मुलाकात हुई थी। दोस्ती होने के बाद दोनों में प्रेम संबंध हो गए थे। कुछ महीनों से दोनों में छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगा। बादल के शक के चलते दोनों में विवाद काफी बढ़ गया। आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर युवती से ब्रेकअप कर लिया। आरोप है कि इसके बाद भी बादल उसे राह चलते रोक कर गाली-गलौज करता है। विरोध करने पर मारपीट करता है। यही नहीं फोन पर बात करने पर मोबाइल भी छीन लिया और दूसरा तोड़ दिया। गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने आरोपों के आधार पर रिपोर्ट कर ली है।

युवक को अगवा कर लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार

गुडंबा पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग करने वाले युवक को अगवा कर 40 हजार रुपये लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में बेहटा के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटी गई रकम बरामद कर ली है। वारदात गुरुवार को हुई, पुलिस ने इसका खुलासा 24 घंटे के अंदर कर दिया।

सीतापुर के दिव्यांशु ने बताया कि वह शेयर ट्रेडिंग का काम करता है। गुरुवार को वह गुडंबा इलाके में गया था। वहां थार सवार दबंगों ने उसे अगवा कर लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई की। उसके पास से 40 हजार रुपये लूट लिये थे। घटना की जानकारी गुडंबा पुलिस को मौके पर मौजूद लोगों ने दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस के पीछे पड़ने की भनक लगते ही आरोपियों ने दिव्यांशु को छोड़ दिया। वह गुडंबा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी।

पुलिस को सूचना मिली कि अपहरणकर्ता थार के साथ बेहटा इलाके में किसान पथ फ्लाई ओवर के नीचे से होकर निकलने वाले हैं। पुलिस ने थार सवार आरोपितों को वहां से पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए अपहरणकर्ता ने अपना नाम मलिहाबाद निवासी अनिल राज,जैनुल आबदीन और पारा निवासी अनिकेट द्विवेदी बताया। अपहरणकर्ताओं के पास से पुलिस ने पीड़ित के पास से लूट गए 40 हजार रुपये भी बरामद कर लिए। पुलिस के मुताबिक आरोपित भी शेयर ट्रेडिंग ऑनलाइन व्यापार के जरिए कमाई करते हैं। पुलिस आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

प्लॉट के नाम पर लिये छह लाख, वापस मांगने छेड़छाड़ की

युवती से प्रॉपर्टी डीलर ने भूखंड दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये वसूल लिये। तो भूखंड दिया और ही रुपये वापस कर रहा था। युवती ने रुपये वापस करने का दबाव बनाया तो उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीर बुखारा निवासी महिला के मुताबिक प्रापर्टी डीलर मो. फैज खान मकान का निर्माण करा रहा था। पीड़िता ने भी मो. फैज से प्लॉट खरीदने के लिए सम्पर्क किया था। महिला के मुताबिक अगस्त 2023 में करीब छह लाख रुपये टुकड़ों में फैज को दिए गए। लेकिन प्लॉट की रजिस्ट्री महिला के नाम पर नहीं हुई। कई बार कहने पर आरोपित टाल मटोल करता रहा। फिर व्हाटसएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे। कुछ दिन पूर्व ही आरोपित ने महिला का रास्ता रोक कर अभद्रता भी की थी। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय के मुताबिक तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- Lucknow Accident : घर के बाहर बैठी महिला को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा, मौत

 

संबंधित समाचार