Lucknow News: पत्नी से हुआ विवाद तो अधिवक्ता ने इंदिरा डैम से लगाई छलांग, बचाने गया रिश्तेदार भी डूबा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः पत्नी से विवाद के बाद हाईकोर्ट के वकील ने शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे इंदिरा डैम में छलांग लगा दी। उन्हें बचाने के लिए पीछे से कूदा एक रिश्तेदार भी नहर में डूब गया। सूचना मिलते ही एसीपी विभूतिखंड विनय द्विवेदी, इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की सहायता से दोनों की तलाश जारी है।
 
इंस्पेक्टर ने बताया कि मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के मैंन पुरवा गांव निवासी अभिषेक सिंह ने इसकी जानकारी दी कि उनके पड़ोसी अनुपम तिवारी, जो पेशे से हाईकोर्ट के अधिवक्ता हैं, का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था।
 
अनुपम तिवारी घर से निकलकर इंदिरा डैम पहुंचे और वहां नहर में कूद गए। उन्हें बचाने के लिए उनके रिश्तेदार शिवम उपाध्याय भी नहर में कूद गए। इसके बाद से दोनों का कोई पता नहीं चल सका है।
 
सूचना मिलने पर पीआरबी, चौकी प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक और एसीपी विभूतिखंड मौके पर पहुंचे। परिजनों से बातचीत कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों को भी बुलाया गया है।

संबंधित समाचार