कौशांबी: पुलिस मुठभेड़ में असलहा तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले में एसओजी व पुलिस टीम ने असलहा तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तर कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात्रि थानाध्यक्ष प्रभारी एसओजी सिद्धार्थ सिंह थाना पिपरी पुलिस टीम के साथ कसेंदा बॉर्डर के समीप अपराधियों की धरपकड़ के सिलसिले में मौजूद थे। 

इसी दौरान प्रयागराज की ओर से आ रहा एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार नजर आया। पुलिस टीम ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उसे रोकने का प्रयास किया, मगर युवक ने रफ्तार बढ़ाकर भागना शुरू कर दिया। एसओजी व थाना पिपरी की संयुक्त टीम ने तत्काल पीछा करते हुए पिपरी के पास घेराबंदी की। 

खुद को पुलिस से घिरता देख आरोपी मोटरसाइकिल लेकर बबूल और सरपत के झाड़ के बीच बनी कच्ची सड़क से भागने लगा। इसी दौरान उसकी बाइक गड्ढे में फिसल गई और वह पैदल भागा। रोकने पर उसने पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से तीन राउंड फायरिंग कर दी। 

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अबू तालिब पुत्र अबरार निवासी मुबारकपुर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज हाल पता - हटवा, थाना पूरामुफ्ती के रूप में हुई है। उसके पीठ पर बंधे पिट्ठू बैग की तलाशी में 6 अवैध तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस मिला है।

 पूछताछ में अबू तालिब ने खुलासा किया कि वह उक्त हथियारों को बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था। उसने यह भी स्वीकार किया कि जनवरी 2025 में वह डीसीएम ट्रक से गौवंश बिहार ले जा रहा था, जिसे चंदौली पुलिस ने पकड़ा था। तब वह मौके से फरार हो गया था और थाना अलीनगर, जनपद चंदौली से वांछित चल रहा है। पुलिस घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

यह भी पढ़ेः आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुआ देश, 40 सांसदों के 7 डेलीगेशन को विदेश भेजेगी भारत सरकार, दुनियाभर में बेनकाब होगा पाकिस्तान

 

संबंधित समाचार