बाराबंकी: तिरंगा यात्रा निकाल सेना के अदम्य साहस-शौर्य को किया नमन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी: अमृत विचार। शहर की सड़कों पर शनिवार की सुबह देशभक्ति का सैलाब उमड़ा। भारतीय सेना के अदम्य साहस- शौर्य को नमन करने एवं कृतज्ञता ज्ञापित करने विभिन्न सामाजिक संगठनों, पूर्व सैनिकों, छात्र-छात्राओं तथा भाजपा के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने जीआईसी ऑडिटोरियम से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली।

यात्रा की अगुवाई भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश एवं प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा ने की। पटेल चौराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ शौर्य यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में शामिल लोगों के गगनभेदी जयघोष से संपूर्ण परिवेश  देश भक्ति के रंग में डूब गया।

cats

प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने इस अवसर पर कहा कि पहलगाम की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को सबक सिखाने के लिए जो निर्णय  लिए हैं, वे हम सभी के लिए गर्व की बात है। अगर आतंक के आका भारत की तरफ आंख उठाएंगे, तो हमारी सेनाएं उन्हें करारा जवाब देने को हमेशा तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जिस सटीकता के साथ ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों एवं उनके आकाओं को सबक सिखाया है, उसने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। भारतीय सेनाओं ने हमें एक बार फिर गर्व करने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश सेना के साथ खड़ा है।

शौर्य यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शान में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों का उत्साह देखते बनता था। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, विधायक दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, विजय आनंद बाजपेई, डॉक्टर विवेक वर्मा, राम कुमारी मौर्य, संदीप गुप्ता, गुरुशरण लोधी और मनोज श्रीवास्तव सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

cats

फतेहपुर की तिरंगा यात्रा' में उमड़ा जनसैलाब

आपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित हजारों लोगों ने शनिवार सुबह नगर में भव्य भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाल कर सेना के अदम्य साहस-शौर्य को नमन किया। यात्रा में शामिल हर वर्ग के लोगों ने जोरदार नारेबाजी कर भारतीय सेना के साथ खड़े होने की हुंकार भरी। इस दौरान नगर की सभी दुकाने बंद रहीं।

शुरुआत नेशनल इंटर कालेज के मैदान से हुई। यात्रा के दौरान विधायक साकेन्द्र वर्मा ने कहा कि दुश्मन देश के भीतर घुसकर सबक सिखाने की सेना की क्षमता और पराक्रम ने दुनिया के सामने नए भारत की तस्वीर पेश की है। आतंकी देश को घुटनों के बल लाकर सेना ने हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

बहादुर सैनिकों के साथ पूरा देश एकजुट है। शौर्य यात्रा में लहराते तिरंगों के साथ सेना के सम्मान में फतेहपुर मैदान में। भारत की सेना जिंदाबाद तथा भारत माता की जय जैसे जोशीले उद्घोष से माहौल गूंजता रहा। यात्रा तहसील, जोशी टोला, सट्टी बाजार, मेन रोड, पटेल चौक, बाईपास रोड होकर वापस नेशनल इंटर कॉलेज में समाप्त हुई।

इस दौरान चैयरमैन इरशाद अहमद कमर, एसडीएम कार्तिकेय सिंह, सीओ जगतराम कन्नौजिया, राजीव नयन तिवारी, डा. अंजू चंद्रा, महंत हेमंत दास, रवींद्र वर्मा, बार अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख अनिल वर्मा, शीलरत्न मिहिर, डा. रामकुमार गिरी, प्रधान संघ के करुणा शंकर शुक्ला व देशराज वर्मा, सरदार रंजीत सिंह, मतीउल्लाह, मो. वहीद, महामंत्री जैन समाज प्रांशु जैन, अंशुमान मिश्रा, सुनील सोनी, टीनू जैन, निजामुद्दीन, गिरधर गोपाल गुप्ता, नाइन्टू सिंह, राजन सिंह, शिवम वर्मा, गुफरान ठेकेदार, आशीष सिंह, हंसराज सिंह, रामसिंह चौहान और पिन्टू सिंह समेत विभिन्न समुदायों से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार