UP Board 2025 : हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट में स्क्रुटनी को आये 26127 आवेदन, 19 तक भरे फार्म
प्रयागराज : यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट के स्क्रूटनी (सन्निरिक्षा ) के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई सोमवार है। शनिवार तक स्क्रुटनी के लिए कुल 26127 आनलाइन आवेदन आये है इसमें हाईस्कूल में 4612 और इंटरमीडिएट में 21515 आवेदन पत्र है। प्रति विषय की स्क्रुटनी के लिए छात्रों को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 19 मई तक शुल्क सहित आने वाले आनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे जबकि आफलाइन कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। सचिव ने बताया कि आनलाइन आवेदन की तिथि के एक माह बाद स्क्रुटनी का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने आज कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के जिन छात्र, छात्राओं और उनके अभिभावक अंकपत्र सह प्रमाण पत्र में जन्म तिथि से संबंधित कोई भी गड़बड़ी हो , उसे समय से शीघ्र संशोधित करवायें। सचिव ने जोर देते हुए बताया कि तीन वर्ष बाद जन्म तिथि से संबंधित कोई भी संशोधन नहीं होगा उसके लिए छात्र, छात्राएं और अभिभावक स्वयं जिम्मेदार होंगे। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट के नये विद्यालयों की मान्यता के लिए नयी शर्तों के साथ आनलाइन आवेदन विलम्ब शुल्क सहित 31 मई तक लेगा। इस दौरान विलम्ब शुल्क 20 हजार रूपए आनलाइन जमा करना होगा। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि मान्यता के लिए आवेदन आनलाइन लिया जाएगा, आफलाइन कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, पुलिस को मिली 5 दिन की रिमांड
