बरेली: ठेकेदार से पैसे लेते अधिशासी अभियंता का वीडियो वायरल, जांच शुरू

बरेली: ठेकेदार से पैसे लेते अधिशासी अभियंता का वीडियो वायरल, जांच शुरू

बरेली, अमृत विचार: बिजली विभाग के ठेकेदार से पैसे लेने के मामले में अधिशासी अभियंता पर शिकंजा कसा जाने लगा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्य अभियंता ने जांच कमेटी का गठन करके एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। जांच कमेटी में ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता और एक अधिशासी अभियंता को शामिल किया गया है।

शहर में 33 केवी के अधिशासी अभियंता महावीर सिंह बिजली विभाग के ठेकेदार नाजिम से पैसे लेते हुए अपने कार्यालय में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में अधिशासी अभियंता को पैसे देते दिख रहे ठेकेदार नाजिम का कहना है कि उसने अधिशासी अभियंता को एक लाख रुपये उधार दिए थे, लेकिन यह बात विभागीय उच्च अधिकारियों को हजम नहीं हो रही है।

बरेली जोन प्रथम के मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए कमेटी गठित की है। उन्होंने बताया कि कमेटी में ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता ज्ञानेन्द्र सिंह अध्यक्ष और शहरी क्षेत्र के कार्मिशयल टू के अधिशासी अभियंता सत्येन्द्र चौहान को सदस्य बनाया गया है। मुख्य अभियंता ने बताया कि कमेटी से एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट तलब की गई है। माना जा रहा है कि इस मामले में अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई होनी तय है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार को धमकी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति पर FIR