मायावती का बड़ा फैसला: भतीजे आकाश आनंद को बनाया बसपा का नेशनल कोऑर्डिनेटर
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की पार्टी में धमाकेदार वापसी हुई है। आकाश आनंद को बसपा का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। दिल्ली में रविवार को हुई बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह फैसला लिया है। शनिवार पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए आकाश आनंद मायावती के साथ पहुंचे थे।
बीते दिनों आकाश आनंद की पार्टी में वापसी हुई थी। जिसके बाद से उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही आकाश आनंद को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। रविवार को आकाश को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इस पद के मिलने के साथ ही अब आकाश आनंद पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी उठाएंगे।
मायावती ने कहा कि उम्मीद है कि इस बार यह पार्टी और मूवमेंट के हित में हर प्रकार की सावधानी बरतेंगे। साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने में अपना सराहनीय योगदान देंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली में आयोजित हुई पार्टी की आल इंडिया बैठक में यह अहम फैसला लिया है।
