कन्नौज : छात्रा की मौत पर परिजनों का अस्पताल में तोड़फोड़, जीटी रोड पर जाम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

उपद्रव को लेकर कोतवाली समेत तीन थानों की पुलिस तैनात

गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, डॉक्टर की गिरफ्तारी की उठाई मांग

Student dies during treatment in Kannauj : शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। उपद्रव की आशंका को लेकर तीन थानों की पुलिस तैनात कर दी गई। परिजनों ने हाईवे पर बैठकर जाम लगा दिया। वे आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सीओ के समझाने के बाद भी जाम न खुलने से हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइनें दोनों तरफ लग गईं। करीब तीन घंटे बाद आठ बजे पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर जाम खुलवा दिया। इसके साथ ही पीड़ित ने डॉक्टर व अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी है।

मूलरूप से तालग्राम थाना क्षेत्र के गांव बेहटा खास के निवासी संजय गुप्ता परिवार के साथ शहर के मोहल्ला बुद्दू कूंचा में रहते हैं। वह यहां भूसा का कारोबार करते हैं। बेटी रुचि ने हीरालाल वीएन इंटर कॉलेज से इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। बताया गया है कि रविवार की दोपहर में बेटी की तबीयत बिगड़ने पर शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के बाद हालत में सुधार न होने पर परिजन बेटी को फर्रुखाबाद लिए जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे परिजन शव लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने के आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस से तीमारदारों की धक्का मुक्की हुई।

पुलिस ने अस्पताल में डॉक्टर को सुरक्षा घेरे में ले लिया। इससे पहले परिजनों ने डॉक्टर के केबिन समेत अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसको देखते हुए कोतवाली पुलिस के साथ ही सौरिख व विशुनगढ़ थानों की पुलिस बुला गई। उधर सैकड़ों महिलाओं ने सड़क पर बैठकर एनएच 34 हाईवे को जाम कर दिया। महिलाएं पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। एसपी विनोद कुमार का कहना है कि मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। स्थिति नियंत्रण में है। परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Barabanki Accident : हादसों में दो की मौत, महिला कारोबारी समेत पांच घायल

संबंधित समाचार