पीलीभीत: बाघ ने एक और ग्रामीण को बनाया निवाला, पांच दिन में दूसरी घटना से आक्रोश 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पूरनपुर तहसील क्षेत्र में बाघ ने पांचवें दिन दूसरा हमला किया। एक और किसान को बाघ ने निवाला बना डाला। किसान गन्ने के खेत में सिंचाई कर रहा था। घटना की जानकारी लगने के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, मगर घटना के करीब तीन घंटे बीतने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर न पहुंचने पर लोगों में खासा रोष देखा गया। पुलिस ने भीड़ को समझाया। बता दें कि बीत 14 मई को बाघ ने इसी क्षेत्र के गांव नजीरगंज के एक किसान को सिंचाई के दौरान मार डाला था।

घटना थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव चतीपुर के समीप रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। गांव निवासी 45 वर्षीय किसान राम प्रसाद गांव के करीब दो किमी दूर हरिपुर किशनपुर नहर के पास गन्ने के खेत की सिंचाई कर रहे थे। उनका खेत हरीपुर जंगल से करीब 500 मीटर की दूरी पर है। सिंचाई के दौरान झाड़ियों से निकले बाघ ने किसान पर हमला कर दिया। बताते हैं कि हमले के बाद बाघ किसान को घसीटकर ले जाने लगा। घटना देख कुछ ग्रामीण ट्रैक्टर पर सवार होकर उसके पीछे दौड़े। बताते हैं कि शोर-शराबा करने पर बाघ भाग निकला। ग्रामीणों को मौके पर किसान का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सिर, गर्दन समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे घाव मिले। 

क्षेत्र में लगातार हो रहे बाघ हमलों पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। जानकारी लगते ही गांव समेत आसपास गांवों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सुल्तानपुर पुलिस चौकी से भी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। इधर घटना के करीब तीन घंटे बाद भी खुटार रेंज की टीम के न पहुंचने पर ग्रामीण खासे आक्रोशित देखा जा रहा है। इधर शाम करीब सात बजे ग्रामीण शव को ट्राली पर रखकर गांव ले गए। घटना की जानकारी पर विधायक पुत्र रितुराज पासवान भी मौके पर पहुंचे। इधर हरीपुर रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी शहीर अहमद ने बताया कि हमले की जानकारी मिलने पर टीम भेजी गई है। घटना खुटार रेंज के अंतर्गत क्षेत्र में हुई है।

संबंधित समाचार