UP : शुरू हुई विस्टाडोम सर्विस, स्पेशल ट्रेन से बहराइच के विद्यार्थियों ने देखा दुधवा और कतर्नियाघाट 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। बहराइच के महाराज सिंह इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कालेज और आज़ाद इंटर कॉलेज के 30 विद्यार्थियों को विस्टाडोम ट्रेन से दुधवा नेशनल पार्क और कतर्नियाघाट का भ्रमण कराया गया। विद्यार्थियों की रविवार को संपन्न यात्रा प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने और युवाओं को ईको पर्यटन के प्रति जागरूक किया गया।

युवा टूरिज्म क्लब के सदस्य, पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में रविवार सुबह कतर्नियाघाट पहुंचे। यहां उन्हें इंटरप्रिटेशन सेंटर और घड़ियाल सेंटर का भ्रमण कराया गया। इंटरप्रेटेशन सेंटर में 30 मिनट की प्रस्तुति के दौरान इको-टूरिज्म के विषय में जानकारी दी गई। बच्चों को बिछिया रेलवे स्टेशन से पलिया कला रेलवे स्टेशन तक विस्टाडोम कोच में यात्रा कराई गई।

रास्ते भर विद्यार्थियों ने जंगलों की जैव विविधता और वन्यजीव संरक्षण के महत्व को समझा। इस दौरान विद्यार्थियों को दुधवा और कतर्निया के तंत्र, बाघों, दलदली बारहसिंगा, गैंडों और दुर्लभ पक्षियों के बारे में बताया गया। छात्र और छात्राएं जंगल की शांति और प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत दिखे।

ये भी पढ़े : बहराइच: नदी में डूबकर दो युवकों की मौत, परिजनों में कोहराम

संबंधित समाचार