कोरोना से संक्रमित हुईं शिल्पा शिरोडकर, बोलीं-सुरक्षित रहें और मास्क पहनें!

कोरोना से संक्रमित हुईं शिल्पा शिरोडकर, बोलीं-सुरक्षित रहें और मास्क पहनें!

नई दिल्ली । अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 की जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने ‘बेवफा सनम’, ‘खुदा गवाह’ और ‘गोपी किशन’ जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर के साथ अपने स्वास्थ्य की जानकारी साझा की। 

news post  (35)

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘नमस्ते दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षित रहें और मास्क पहनें!’ 

news post  (30)

शिरोडकर की छोटी बहन नम्रता शिरोडकर ने उनके पोस्ट पर ‘‘जल्द ठीक हो जाएं’’ टिप्पणी की।

news post  (32)

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और निकी अनेजा वालिया ने भी शिल्पा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शिल्पा हाल में रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 18वें संस्करण में नजर आई थीं।

बिग बॉस 18 का रह चुकी है हिस्सा 

90 की दशक के फेम अदाकारा शिल्पा शिरोडकर ग्लैमर की सुनिया से गायब हो गई थी। फिर वह सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 में नजर आई।

news post  (33)

जिससे उन्होंने मनोरंजन की दुनिया में एकबार फिर से अपना कदम रखा इस शो में उनके शानदार खेल ने फैंस के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई थी वह लंबे समय तक बब के घर में रही थी और फाइनल्स के कुछ दिन पहले ही उन्हें एविक्ट होना पड़ा था।  

ये भी पढ़े :  तेलगु भाषा में रिलीज होगी Kesari Chapter 2, अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर किया जारी