कानपुर : देश का सबसे खूबसूरत सफर होगा गोल चौराहा से आईआईटी तक
जीटी रोड पर दौड़ते वाहन, बगल में एलिवेटेड ट्रैक, फर्राटे भरती मेट्रो , फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर जरीब चौकी से मंधना तक होगा एलिवेटेड ट्रैक
कानपुर : अपने शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर जरीब चौकी से मंधना तक एलिवेटेड ट्रैक बनाने की योजना अंतिम चरण में है। इस एलिवेटेड ट्रैक के चालू होने के बाद गोल चौराहा रावतपुर से आईआईटी तक 5 किमी का सफर बहुत ही खूबसूरत होने वाला है।
दरअसल गोल चौराहा रावतपुर से एक ओर जहां अनवरगंज-फरुर्खाबाद रेल मार्ग के एलिवेटेड ट्रैक पर गाड़ियां दौड़ती दिखाई देंगी तो दूसरी ओर खूबसूरत मेट्रो की स्पीड मुसाफिरों को रोमांचित करेगी जबकि यहां कन्नौज की ओर जाने वाले जीटी रोड पर भी वाहन दौड़ते दिखाई देंगे। ये नजारा सिर्फ गोल चौराहा रावतपुर से आईआईटी तक ही देखने को मिलेगा क्योंकि मेट्रो अभी मोतीझील से आईआईटी तक चलती है। गोल चौराहा हैलट पुल के पास से जीटी रोड, एलिवेटेड ट्रैक साथ-साथ आईआईटी तक रहेंगे। अपने देश में शायद ही कोई ऐसी जगह होगी, जहां जीटी रोड, रेलवे ट्रैक और मेट्रो तीनों एक साथ चलते दिखाई देंगे।
बताते चलें कि अनवरगंज से मंधना तक कानपुर नगर का तेजी से विस्तारीकरण हुआ है। अनवगंज से मंधना तक कुल छोटी बड़ी 19 रेलवे क्रासिंग हैं जिसमें 16 रेलवे क्रासिंग ऐसी हैं, जहां भीषण जाम लगता है क्योंकि इस रेलमार्ग पर प्रतिदिन 70 से अधिक ट्रेनें चलती हैं जिससे सबसे ज्यादा जरीब चौकी, गुमटी नंबर 5, कोकाकोला, गुटैया क्रासिंग, गीता नगर क्रासिंग, 9 नंबर क्रासिंग, बगिया क्रासिंग, गुरुदेव क्रासिंग, कल्याणपुर क्रासिंग का गेट बंद होने से लोग बहुत परेशान होते हैं।
कई दशक से कोशिश हो रही थी कि अनवरगंज से मंधना तक रेलवे लाइन हटा दी जाए तो शहर को जाम से निजात मिल जाएगा लेकिन अब एलिवेटेड ट्रैक को मंजूरी मिल गई है। गौरतलब है कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर आने की संभावना जताई जा रही है। प्रधानमंत्री एलिवेटेड ट्रैक, मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो का संचालन समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर : दक्षिण में जलसंकट गहराया, खाली बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन
