तुर्की जा रहे उद्यमियों ने दौरा कैंसिंल किया : फियो की ओर से देशभर के 40 निर्यातकों का चार दिन का था दौरा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

16 से 19 सितंबर तक बैठकों के जरिए पड़नी थी बड़े ऑर्डर की नींव

कानपुर : फियो की ओर से तुर्की का सितंबर का व्यापारिक दौरा रद कर दिया गया है। 16 से 19 सितंबर तक होने वाले इस दौरे में देश भर के लगभग 40 से अधिक बड़े निर्यातक प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। देश के बड़े निर्यातकों के इस दौरे में बड़े निर्यात ऑर्डर की नींव पड़नी थी। माना जा रहा है कि फियो के इस कदम से तुर्की का बड़े स्तर पर आर्थिक नुकसान संभव है। 

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन सितंबर में तुर्की के इस्तांबुल में एक व्यापारिक सम्मेलन में शामिल होने जा रहा था। इस सम्मेलन में मुम्बई, दिल्ली, कानपुर, कोलकाता सहित देश के अन्य राज्यों से 40 से अधिक निर्यातक प्रतिनिधियों को शामिल होना था। इस दौरे में नए सेक्टर जैसे इंजीनियरिंग प्रोडक्ट, एग्रो प्रोडक्ट, टेक्सटाइल एण्ड गारमेंट्स, ऑग्रेनिक एंड इनऑग्रेनिक प्रोडक्ट जैसे सेक्टर में निर्यात कारोबार के नए ऑर्डर पर सहमति बननी थी। खास बात यह थी कि इस दौरे में दोनो देशों के उद्यमियों को सीधे आमने-सामने बैठकर बात होनी थी। इस दौरे के दौरान दोनो देशों के उद्यमियों व निर्यातकों को वहां की प्रोडक्शन युनिट में जाकर उत्पादों को परखना था।

इसके अलावा बाजारों में सवे कर कारोबार संभावनाओं को तलाशना था। यह दौरा रद होने के बाद माना जा रहा है कि तुर्की का बड़े स्तर पर कारोबारी नुकसान हुआ है। खासतौर पर वहां पर नए ट्रेड में वैश्विक कारोबार शुरू करने वाले निर्यातकों को इस दौरे से काफी उम्मींद थी। दौरा निरस्त होने के बाद सबसे अधिक निराश वहां के नए निर्यातकों को ही हुआ है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इस समय भारत एक आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है। ऐसे में सभी देश भारत के साथ कारोबार करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में देश के बड़े उद्यमियों व निर्यातकों की ओर से वहां पर न जाना तुर्की का हजारों का करोड़ रुपये का नुकसान कर सकता है। पूरे मामले पर फियो के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि कारोबारी प्रतिनिधि मंडल का यह दौरा निरस्त कर कर दिया गया है। इसकी सूचना प्रतिनिधि मंडल में शामिल होन वाले निर्यातकों व उद्यमियों को भी दी गई है।

यह भी पढ़ें:- कानपुर : देश का सबसे खूबसूरत सफर होगा गोल चौराहा से आईआईटी तक

संबंधित समाचार