जिंदगी रही तो फिर मिलूंगा….लिख गोमती में कूदा युवक, सुसाइड नोट में लिखा पत्नी का नंबर, जानें पूरा मामला
लखनऊ, अमृत विचार: इकाना स्टेडियम के पास गोमती नदी में सोमवार सुबह आशीष कश्यप (28) ने छलांग लगा दी। इसके पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें पत्नी को संबोधित करते हुए लिखा था कि तुम मुझे प्यार नहीं करती हो। मैं जा रहा हूं अगर जिंदगी रही तो फिर मिलूंगा..। सुसाइड नोट आशीष ने नदी के किनारे खड़ी स्कूटी पर रखा। उस पर पत्नी का मोबाइल नंबर भी लिखा था। सूचना पर पहुंची गोमतीनगर विस्तार, सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस टीम और एसडीआरएफ ने दो घंटे में शव नदी से बाहर निकाला।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी के मुताबिक आशीष मौलवीगंज के रहने वाले थे। वह फीनिक्स पलासियो शॉपिंग मॉल के एक शोरूम में नौकरी करते थे। पुलिस ने मौके से सुसाइडनोट बरामद कर उस पर लिखे मोबाइल नंबर से परिवारीजन को सूचना दी। इस पर मौलवीगंज के रहने वाले आशीष के चाचा अजय, छोटे भाई मुकुल और शुभांकर पहुंचे।
इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी के मुताबिक पूछताछ में आशीष के परिवारीजन ने बताया कि पांच माह पूर्व आशीष का विवाह हुआ था। पत्नी का नाम नेहा है। कुछ दिन से आशीष की पत्नी मायके में है। रविवार को आशीष पत्नी को मायके से विदा कराने गए थे। ससुरालीजनों ने कहा कि रविवार को उनके परिवार में बेटी की विदाई नहीं होती है। सोमवार को वह खुद नेहा को ससुराल छोड़ जाएंगे। इस बात पर आशीष नाराज होकर वहां से आ गए थे। सोमवार की सुबह भी कुछ विवाद हुआ था। आशंका है कि इससे नाराज होकर आशीष ने आत्महत्या की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आशीष की भाइयों से भी कम ही बातचीत होती थी। वह बहुत रिजर्व रहता था। सुसाइडनोट को कब्जे में ले लिया गया है। आशीष के परिवारीजनों ने फिलहाल किसी आरोप से इंकार किया है। अगर वह कोई तहरीर देंगे तो उसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेः नवोदय विद्यालय के एग्जाम में ब्लूटूथ से हो रही थी नकल, गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार
