बरेली: दहेज केस से नाराज पति ने की दूसरी शादी, पहली पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के पति ने दहेज के मुकदमे से नाराज होकर दूसरी महिला से शादी कर ली। महिला ने सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव और बारादरी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

त्रिमूर्ति नगर निवासी रुचि चौहान ने बताया कि उसकी शादी बदायूं के थाना बिल्सी में हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग कर उत्पीड़न करने लगे। इसकी रिपोर्ट बारादरी थाने में दर्ज कराई, जिसमें पुलिस ने चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर दी है। आरोप है कि पति, ससुर, देवर समेत ननद के खिलाफ दर्ज कराए गई रिपोर्ट के कारण सभी काफी नाराज चल रहे थे। 

उसने परिवार न्यायालय में भरण-पोषण के लिए वाद भी दाखिल कर रखा है, जो विचाराधीन है। तलाक की कोई कानूनी प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है। आरोप है कि पति ने इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से शादी कर ली। यह शादी चौपुला स्थित शिव बगिया मंदिर में हुई। शादी के समय पति समेत उसके पूरे परिवार के लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: 300 सौ बेड अस्पताल को सुपर स्पेशिएलिटी बनाने की तैयारी तेज, PPP मॉडल पर होगा संचालन

संबंधित समाचार