बरेली: 300 सौ बेड अस्पताल को सुपर स्पेशिएलिटी बनाने की तैयारी तेज, PPP मॉडल पर होगा संचालन

बरेली: 300 सौ बेड अस्पताल को सुपर स्पेशिएलिटी बनाने की तैयारी तेज, PPP मॉडल पर होगा संचालन

बरेली, अमृत विचार: मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद तीन सौ बेड अस्पताल को सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल बनाकर संचालन कराने की तैयारी तेज हो गई है। अस्पताल को पीपीपी मॉडल पर संचालित कराया जाएगा। आईएमए से भी प्रस्ताव मांगा गया है। सोमवार को कमिश्नरी सभागार में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने इस संबंध में चर्चा के लिए महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में बताया गया कि 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने बरेली में बैठक के दौरान तीन सौ बेड अस्पताल को सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने के आदेश दिए थे और अस्पताल को पीपीपी मॉडल पर संचालित करने के निर्देश दिए थे। बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि पीपीपी मॉडल पर अन्य जिलों में सीएचसी संचालित किए जा रहे हैं।

वे किन नियमों और शर्तों पर संचालित किए जा रहे हैं, इसकी व्यापक जानकारी शासन से मंगा लें। आईएमए के प्रतिनिधि डॉ. एसके सिंह ने बताया कि कि उत्तराखंड में भी सीएचसी और पीएचसी पीपीपी मॉडल पर संचालित हो रहे हैं। इस पर कमिश्नर ने वहां से भी नियमों और शर्तों की प्रति मंगाने के निर्देश दिए।

नियमों और शर्तों पर आईएमए से प्रस्ताव प्राप्त करने के भी निर्देश दिए कि वह पीपीपी मॉडल पर सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल संचालित करने के लिए तैयार हैं। बैठक में डीएम अविनाश सिंह, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष बीडीए मणिकंडन ए., सीडीओ देवयानी, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, सीएमएस महिला और पुरुष अस्पताल, एडीएम नगर सौरभ दुबे आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Bareilly: अधूरे पुल से गिरकर कार हादसे में गईं थीं तीन जाने...चली जांच-दर-जांच पर इंजीनियरों पर नहीं आई आंच