मुरादाबाद: उधारी के विवाद पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, महिलाएं भी हुईं शामिल, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

मुरादाबाद, अमृत विचार: मझोला थाना क्षेत्र में उधारी के पैसों को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी हाथापाई में कूद पड़ीं। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एक पक्ष ने उधारी के पैसे मांगने पर दूसरे पक्ष पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। झगड़े की खबर मिलते ही दोनों पक्षों के घरों की महिलाएं भी मौके पर पहुंच गईं और देखते ही देखते क्षेत्र जंग का मैदान बन गया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है। वीडियो मझोला क्षेत्र का ही बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: दमकल की 14 गाड़ियों ने सुबह 5 बजे तक पाया आग पर काबू, कपड़ा व्यापारियों को हुआ 5 करोड़ का नुकसान

संबंधित समाचार