लखीमपुर खीरी: बड़ागांव के चार घरों में घुसे चोर...नकदी समेत लाखों के जेवर लेकर फरार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फूलबेहड़ के गांव बड़ागांव में सोमवार की रात चोरों ने चार घरों पर धावा बोल दिया। चोर नकदी समेत करीब आठ लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। घटना के बाद से गांव में चोरों की दहशत व्याप्त हो गई। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बड़ागांव निवासी सरवन सिंह ने बताया सोमवार की रात चोर उनके घर जीने के सहारे चढ़ कर घर घुस आए। कमरे का ताला तोड़ कर अलमारी से सोने का हार ,कुंडल, चार अंगूठी, मांग टीका ,चांदी की पायल सहित करीब पांच लाख रूपये के जेवर उठा ले गए। इसके बाद बड़े भाई कुलवंत सिंह के घर खिड़की तोड़ कर अंदर दाखिल हो गए। अलमारी से सोने का हार ,कुंडल ,पायल ,चार सोने की अंगूठी और मांग टीका सहित काफी कीमत का सामान चोरी कर ले गए।
गांव के ही जमुना सागर ने के घर दीवार फांदकर घर में घुसे चोर बक्से में रखा जेवर मांग टीका ,झुमकी ,कुंडल , पायल , मटर माला पार कर दिया। वहीं बलराम जयसवाल के घर से दस हजार रुपये की नकदी और जेवर चोर उठा कर भाग रहे थे। आहट पाकर जागे घर वालों ने शोर मचाया और ग्रामीणों की मदद से दौड़ा कर चोरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर भाग निकले।
घटना के बाद पूरे गांव में चोरों की दहशत व्याप्त हो गई। पीड़ितों ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर यूपी 112 व फूलबेहड़ मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर खुलासे की कोशिश में जुट गई है। फूलबेहड़ प्रभारी निरीक्षक अवधराज सिंह सेंगर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। खुलासे के लिए दो टीमें लगाई गई है। जल्द ही अनावरण किया जाएगा।
