Bareilly: जमीन बेचने का झांसा देकर हड़पे 4.35 लाख...दबंग दे रहे जान से मारने की धमकी

Bareilly: जमीन बेचने का झांसा देकर हड़पे 4.35 लाख...दबंग दे रहे जान से मारने की धमकी

बरेली, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र में एक जमीन का 5.50 करोड़ रुपये में फर्जी सौदा कर युवक से 4.35 लाख रुपये हड़प लिए। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी। युवक ने मामले की शिकायत एसपी सिटी मानुष पारीक से की। एसपी सिटी के आदेश पर थाना कैंट पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मोहनपुर, नकटिया निवासी सलमान हुसैन ने बताया कि उसकी जान पहचान ठिरिया निजावत खां निवासी शमशेर खान, उसके भाई इलियास, इसरार, इदरीश, हलीमा, उसके पति अब्दुल कादिर, नायाब, मैनाज और राबिया से थी। आरोपियों ने खुद को 5.50 करोड़ रुपये मूल्य की एक जमीन का मालिक बताते हुए सौदा किया। उन्होंने तीन लाख रुपये बयाना के तौर पर दिए। इसके बाद आरोपियों पर किसी पुराने मुकदमे में फंसने की बात कहकर 1.35 लाख रुपये और ले लिए। 

जमीन की दो साल में रजिस्ट्री कराने का समय दिया लेकिन, इसी बीच उस जमीन को लेकर बारादरी थाने में एक रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसके बाद पता चला कि वह जमीन किसी और की है। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई। सलमान ने एसपी सिटी से शिकायत की। एसपी सिटी ने प्राथमिक जांच कराई और जांच में शिकायत सही पाई जाने पर कैंट थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।