कासगंज: गाली गलौज का विरोध किया तो गले पर उस्तरा से हमला कर किया घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। गाली गलौज का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपी ने उसके गले पर उस्तरा से वार कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टर ने अलीगढ़ रेफर कर दिया। मामले की तहरीर आरोपी के खिलाफ पुलिस को दी गई है।

शहर के सहावर गेट निवासी 37 वर्षीय प्रवीण कुमार का कहना है कि वह दोपहर को लगभग ढाई बजे अमांपुर अड्डे की ओर से बाजार की ओर जा रहा था। जब वह अड्डे के समीप शराब के ठेके पर पहुंचा तो उसे गौरव नाम का एक युवक मिल गया। उसके द्वारा गाली गलौज की जाने लगी। जब उसने इसका विरोध किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। आरोपी के द्वारा उस्तरा से प्रहार कर किया गया। उस्तरा उसके गले पर लगा, जिससे खून बहने लगा। 

चीख पुकार पर आरोपी मौके से भाग गया। जब उसके बारे में पता किया गया तो जानकारी हुई कि वह तिराहा मीना सिंह इंटर कॉलेज के समीप एक गली का है। परिजन घायल प्रवीण को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। घटना की तहरीर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को दी गई है।

संबंधित समाचार