Gonda News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने विनय तिवारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। बुधवार को लखनऊ में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में यह निर्णय लिया गया। विनय तिवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर जिले के शिक्षकों ने प्रसन्नता जताई है। 

सुल्तानपुर रोड स्थित शारदा ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशंस के सेमिनार हाल में बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। बैठक में सगंठन के वर्तमान स्थिति पर समस्त जिलाध्यक्षों व मन्त्रियों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया गया। प्रान्तीय महामन्त्री उमाशंकर सिह ने संगठन के उतार-चढ़ाव भरे कार्यकाल के बारे में सभी को विस्तार से बताया। बैठक के बाद कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कार्यसमिति के निर्णय के क्रम में विनय तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की।

विनय के साथ ही शैलेन्द्र सिंह को प्रान्तीय उपाध्यक्ष, संदीप पवार को प्रान्तीय कोषाध्यक्ष, श्रद्धा श्रीवास्तव प्रदेशीय मन्त्री, डा अमित कुमार सिंह को संयुक्त मन्त्री तथा जयवीर सिंह को सर्वसम्मति से प्रचार मन्त्री के पद पर चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय कुमार तिवारी ने सभी को आश्वस्त किया कि वह एक कार्यकर्ता के रूप में संगठन को ब्लाक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठित करने का काम करेंगे तथा शिक्षकों की लंबित मांगों को शासन स्तर से पूरा कराने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अर्जुन सिंह प्रान्तीय उपाध्यक्ष, उमाशंकर सिंह, कुलदीप पाठक, सुजीत त्रिपाठी, शकुंतला कुशवाहा, मंजूलता राय, मालती सिंह, सुरेन्द्र सिंह, आरके चौधरी, बलवन्त सिंह, इरफान मोइन, मंगलदेव मिश्र, अजय सिंह, जय प्रकाश शर्मा,संजय सिंह, प्रभु नारायन सिंह, दिनेश यादव समेत 60 जनपदों के जिलाध्यक्ष, मन्त्री व कार्य समिति के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Gonda Crime News : पुलिस एनकाउंटर में ढ़ेर हुए हिस्ट्रीशीटर का टॉर्च की रोशनी में अंतिम संस्कार, एक लाख रुपये का इनामिया था सोनू पासी

संबंधित समाचार