लखीमपुर खीरी: इंस्टाग्राम पर किशोरी का युवक के साथ किया फोटो वायरल...छह पर FIR 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

निघासन, अमृत विचार। थाना निघासन क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर एक किशोरी को बदनाम करने का मामला सामने आया है। किशोरी के घर वालों का कहना है कि आरोपी उसकी पुत्री का फोटो एक युवक के साथ एडिट कर अश्लील मैसेज कर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रहे हैं। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि उसकी पुत्री दो महीने पहले सड़क हादसे में घायल हो गई थी, जिसका उपचार चल रहा है। उसकी ग्राम पंचायत के मजरा सोतिया निवासी अर्चिता उसकी पुत्री को बेवजह बदनाम कर रही है। वह उसकी पुत्री के मोबाइल नंबर पर बदल कर कई नंबरों से इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील मैसेज करती है। पुत्री का फोटो राहुल के साथ जोड़कर व रील बनाकर वायरल करती है। इससे उसकी पुत्री की समाज में छवि धूमिल हो रही है, जिससे पुत्री मानसिक रूप से काफी परेशान है। उन्होंने जब राहुल, उसके माता पिता व अर्चिता के घर जाकर नाराजगी जताई तो आरोपी गाली गलौज करने लगे और उसे घर से भगा दिया। 

आरोप है कि राहुल उन्हें गोली मार देने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस पर वह 14 मई को पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा से मिला और तहरीर देकर पूरी बात बताई थी। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश निघासन प्रभारी निरीक्षक को दिए थे। एसपी के आदेश के बाद हरकत में आई पुलिस ने अर्चिता, रामभजन, अर्चिता की माता, सरिता, राहुल और राहुल के पिता बाबूराम के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने बताया कि प्रकरण की जांच वह खुद कर रहे हैं।

संबंधित समाचार