शाहजहांपुर: दर्दनाक सड़क हादसे में उजड़ गया परिवार...ऑटो सवार पिता और दो बेटों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मदनापुर से बरेली अपने घर लौटते वक्त चंदौखा गांव के सामने हुआ हादसा

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कटरा-जलालाबाद मार्ग पर चंदौखा गांव के सामने अज्ञात वाहन ने टैंपो को टक्कर मार दी, जिससे आटो चालक और उसके दो बेटों की मौत हो गई। उसकी पत्नी व बेटी घायल हो गईं। चालक वाहन लेकर भाग गया। मदनापुर पुलिस घायल मां-बेटी को सीएचसी लेकर पहुंचीं। जहां से डाक्टर ने दोनों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। ऑटो चालक परिवार को लेकर मदनापुर से अपने घर बरेली जा रहा था। एसपी ने मेडिकल कालेज में घायल मां बेटी का हालचाल लिया।
 
बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी थाना के मोहल्ला नई बस्ती रामलीला मैदान निवासी 38 वर्षीय जितेंद्र कुमार उर्फ बनारसी टैंपो चालक थे और किराए पर टैंपो चलाते थे। वह अपनी पत्नी 32 वर्षीय रागिनी उर्फ रंजना, 11 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ, पांच माह के वीर और तीन साल की बेटी अनन्या को लेकर चार दिन पहले अपने बहनाई गुड्डू निवासी कमलनैनपुर कांट के यहां टैंपो से आए थे। उन्होंने अपनी पत्नी की नसबंदी कराई थी। जितेंद्र के साढू विपिन कस्बा मदनापुर में रहते हैं। वह परिवार को लेकर मंगलवार की दोपहर बाद कांट से अपने साढू के घर टैंपो लेकर पहुंच गए थे। 
जितेंद्र अपने परिवार को लेकर साढू के घर मदनापुर से टैंपो से अपने घर बरेली के लिए रात करीब 10 बजे निकले थे। 

वह परिवार को लेकर टैंपो से बरेली जा रहे थे और खुद टैंपो चला रहे थे। कटरा-जलालाबाद मार्ग पर चंदोखा गांव के सामने अज्ञात वाहन ने टैंपो को टक्कर मार दी, जिससे टैंपो पर सवार जितेंद्र, उनकी पत्नी रागिनी उर्फ रंजना, बेटे सिद्धार्थ व वीर, बेटी अनन्या घायल हो गए। मदनापुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को टैंपो से बमुश्किल बाहर निकाला। घायलों को मेडिकल कालेज भेजा गया। 

जहां डाक्टर ने जितेंद्र व दो बेटे सिद्धार्थ व वीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी रंजना व बेटी अनन्या का इलाज चल रहा है। मौत की खबर सुनकर परिवार वाले मेडिकल कालेल पहुंच गए और परिवार में रोना पीटना मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी राजेश द्विवेदी ने मेडिकल कालेज पहुंचकर घायल मां, बेटी का हालचाल लिया।

संबंधित समाचार