Bareilly: भाजपा ब्लॉक प्रमुख की बहन का होटल था जिस्मफरोशी का अड्डा...सेक्स रैकेट में शामिल 10 गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के संजयनगर स्थित भाजपा ब्लॉक प्रमुख की बहन के संभव होटल में खुलेआम सेक्स रैकेट चल रहा था। सीओ और इज्जतनगर पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह का पर्दाफाश कर सात महिलाओं समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवतियों में पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड समेत लखनऊ की महिलाएं शामिल थीं। पुलिस को मौके से देह व्यापार कर साढ़े 82 हजार रुपये नकदी समेत अश्लील कामुक सामग्रियां बरामद हुई है। जबकि, होटल संचालिका और गिरोह को संचालित करने वाली महिला मौके से फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।
इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में सेक्स रैकेट चलाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव समेत थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार की शाम करीब 19.45 बजे संजयनगर स्थित संभव होटल में छापेमारी की। जहां से सात महिलाओं समेत 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मौके से नकदी, 10 मोबाइल फोन, वैश्यावृत्ति में प्रयुक्त सामग्री, सैक्सवर्धक दवाईयां, महिलाओं के मेकअप की अलग-अलग सामग्रियां, रजिस्टर समेत एन्ट्री रजिस्टर बरामद हुए। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान ठाकुरगंज लखनऊ निवासी आशिया, पश्चिम बंगाल की सपना, अजमीरा खातून, दीपिका माथा, झारखंड की माही मन्डन, राजस्थान की पल्लवी और प्रोफेसर कालोनी कोतवाली निवासी मोनिका के रूप में हुई। जबकि, संजय नगर के सुमित शर्मा, मोहम्मदपुर थाना शेरगढ के चन्नू खां और भोजीपुरा निवासी गौस मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। वहीं, होटल संचालिका मेघा सिटी निवासी ज्योति पटेल और पूरे गिरोह के चलाने वाली छोटी विहार निवासी रेशमा मौके से फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
मौज की जिंदगी तो कोई मजबूरी में इस दलदल में फंसा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सभी लोग लोग अलग-अलग स्थानों की हैं। अपने परिवारों से अलग रहती हैं। रुपये कमाने के लालच में और ऐशो अय्याशी करने के लिए इस दलदल में आई थी। इन सभी को रेश्मा इस होटल में वैश्यावृत्ति करने के लिए लेकर आई थी। होटल की मालिक ज्योति पटेल हैं जो बिना रजिस्टर में एन्ट्री किए सभी को रखती हैं। होटल की रिसेप्शनिस्ट मोनिका ऐसे ग्राहकों की जो जिस्मफिरोशी करने आते हैं उन्हें बिना रजिस्टर में एन्ट्री किए महिलाएं उपलब्ध कराती है। बदले में वैश्यावृत्ति से कमाये धन का आधा हिस्सा लेती हैं। रुपये ऐशो आराम व अपने शौक पूरे करने के लिए ऐसा करते हैं। होटल मालकिन ज्योति पटेल व रिसेप्शन पर काम करने वाली मोनिका और रेशमा को भी अच्छी खासी कमाई होती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पहले भी इसी क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए थे आठ आरोपी
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर चौराहे के पास एक किराए के मकान में स्पा सेंटर की आड़ में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट में इज्जतनगर पुलिस ने चार दिन पहले छापेमारी कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को मौके से साढे़ 13 हजार रुपये नकदी, अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री, सैक्सवर्धक दवाइयां, दो फोन-पे क्यूआर कोड और 10 स्मार्टफोन बरामद हुए थे। गिरफ्तार आरोपियों में भोजीपुरा निवासी सचिन कुमार और किशन कुमार, झारखंड की रविना, सहारनपुर की आयशा, बरेली की ज्योति, दिल्ली की आफरीन, मुरादाबाद की फबिया परवीन और रानी शामिल थी। इनमें से कुछ महिलाएं पहले भी अलग-अलग मामलों में पकड़ी जा चुकी थी।
सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि होटल में सेक्स रैकेट अड्डा चलने की सूचना पर छापेमारी कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। साथ में दो फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। सेक्स रैकेट को पूरी तरह से बंद करा दिया जाएगा। इसके खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।
