फ्लाइट पर गिरी बिजली से टूट गया अगला हिस्सा, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से श्रीनगर जा रहा था विमान

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नई दिल्ली। दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 खराब मौसम के कारण बड़े हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि विमान (फ्लाइट) पर बिजली गिरने से उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, इतना ही नहीं, विमान को तीव्र टर्बुलेंस का भी सामना करना पड़ा।

दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 बुधवार शाम को श्रीनगर के ऊपर थी और वहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हो रही थी। तभी फ्लाइट में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फ्लाइट को श्रीनगर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। सूत्रों के मुताबिक, विमान में सवार सभी 227 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

इंडिगो की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 को रास्ते में खराब मौसम के कारण ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। इस दौरान फ्लाइट के सदस्यों ने जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई।

दिल्ली, एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत कई जगहों पर बुधवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मौसम के खराब होने से यह हादसा हुआ है। तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें विलंबित हुईं हैं। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

संबंधित समाचार