लखीमपुर खीरी: मैलानी से अब दिल्ली दूर नहीं ! जल्द शुरू हो सकती है राष्ट्रीय राजधानी के लिए ट्रेन
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मैलानी से दिल्ली के लिए जल्द ही ट्रेन शुरू हो सकती है। बुधवार को सोशल मीडिया पर जिले के मैलानी जंक्शन से दिल्ली के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारिणी वायरल हो गई।
इसके मुताबिक यह ट्रेन दिल्ली से 21:35 पर चलकर मैलानी 07:50 पर पहुंचेगी और इसके बाद मैलानी से रात 23:30 पर दिल्ली के लिए रवाना होगी। जो सुबह 10:50 पर दिल्ली पहुंचेगी। इस एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली से मैलानी आने में 10 घंटे 15 मिनट और मैलानी से दिल्ली पहुंचने में 11 घंटे 20 मिनट लगेगें। सोशल मीडिया पर वायरल एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारिणी के बारे में रेलवे के जिम्मेदार चुप्पी साधे हैं।
न तो वह इसे सही बता पा रहे हैं और न ही फेंक। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि वायरल समय सारिणी हमें नहीं मिली है। मैलानी के बाद इज्जतनगर मंडल शुरू होता है। इस संबंध में वहां के लोग बेहतर बता सकते हैं।
